OMR Sheet kaese Bhare 2024

आपको OMR शीट भरने के तरीके पता होना चाहिए क्योंकि कई सारे बच्चे ऐसे हैं जो OMR शीट भरना नहीं जानते

और उनकी एक छोटी सी गलती और उनके पूरे के पूरे 20 नंबर कट जाते हैं जिसके कारण उनका परीक्षा में कम नंबर प्राप्त होता है

OMR शीट पर आपको देखने को मिलेगा की प्रश्न नंबर एक और उसमें लिखा रहेगा A,B,C और D तथा उनके सामने चार गोली बने रहेंगे

जिसमें आपको जो उत्तर सही रहेगा उसे ब्लैक पेन से गोला करना होगा यह भी ध्यान में रखिएगा की गले से बाहर पेन ना चली हो अन्यथा आपका

पूरे के पूरे 30 नंबर कट जाएंगे और आप परीक्षा में आपका कम नंबर आएगा और आपको बाद में पछतावा होता है कि एक गलती और 20 नंबर गए

OMR शीट भरने से पहले अपने क्लास टीचर से एक बार जरूर पूछ लीजिएगा की कैसे OMR भरना है

आपकी क्लास टीचर जरूर बताएंगे कि आपको कैसे OMR भरना है और आप आसानी से भर लीजिएगा

आप सभी को डरने की जरूरत नहीं है अगर आपका ओमर गलत भी हो जाता है तो आपके क्लास टीचर आपको OMR शीट ला कर दोबारा से देंगे